अवैध रेत खनन पर तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी सीज

रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात करीब 12 बजे तिलापुर में अवैध रेत खनन के दौरान तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी को पकड़कर सीज कर खनन विभाग को सूचित कर दिया है.

बताया जाता है कि रात में रेत खनन के दौरान किसी ने 100 नंबर पर सूचित करने के बाद पुलिस कप्तान रामप्रताप सिंह को भी सूचित कर दिया. कप्तान के निर्देश पर सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दूबे व एसओ शशिमौली पांडेय ने मौके पर पहुंच कर मौके पर मौजूद गाड़ियों को सीज करते हुए धनंजय चौहान, मनजी राजभर, चुनमुन यादव, श्रीराम गोंड पर दफा 207 एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE