अंसारी बंधुओं के दबाव में मेरे कागजात गायब किए गए, नामांकन रद करवाया गया – टाइगर

गाजीपुर। नामांकन रद होने के बाद सपा नेता हैदर अली टाइगर की ओर से मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उनके भाई तथा पूर्व सांसद अफजाल अंसारी पर गंभीर आरोप लगाया गया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मैं माफियाओं से लड़ाई लेने चला था, लेकिन मुख्तार अंसारीअफजाल अंसारी के दबाव में उनके शपथ पत्र का एक कागजात गायब करवा दिया गया. इस कारण उनका नामांकन रद कर दिया गया. इसमें मुहम्मदाबाद एसडीएम व तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध है. अंसारी बंधुओं के दबाव में अधिकारियों ने ऐसा किया है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें गुरुवार को सपा से सिंबल दिए जाने की घोषणा की गई, अंसारी बंधुओं में खलबली मच गई थी. उन्हें इस बात का बखूबी एहसास हो गया था कि अब हैदर अली टाइगर आ गया है, जिससे उनकी हार सुनिश्चित है, क्योंकि उन्हें हिंदू व मुस्लिम सभी लोग अपना मत देंगे. चूंकि सपा की सरकार बननी तय है और मुझे मंत्री बनाने का आश्वासन भी मिला है, इसलिए अंसारी बंधुओं ने साजिश रचकर ऐसा किया है. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने एक गरीब, किसान व एक छोटे से कार्यकर्ता को बतौर पार्टी प्रत्याशी घोषित किया. जब तक मेरी सांसें चलती रहेंगी, तब तक मैं सपा के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहूंगा. नामांकन रद होने के बाद हैदर अली टाइगर काफी निराश व अंसारी बंधुओं के खिलाफ गुस्से में दिखाइ दिए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE