
सिकन्दरपुर ( बलिया)। बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के उचित दर बिक्रेताओ की एक बैठक स्थानीय बस स्टेशन के समीप हुई.
इसे भी पढ़ें – बहादुरपुर के पास बेकाबू स्कार्पियो ने दो को रौंद डाला, दो अन्य वाराणसी रेफर
इसे भी पढ़ें – गोपाल राय का शव पहुंचते ही गोया थथम गया लीलकर, पूरा गांव स्तब्ध
इसे भी पढ़ें –23 को तय थी भतीजे की शादी, लेकिन ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस मौके पर लिलकर गांव के कोटेदार ईश्वरी प्रसाद राय के वाहन दुर्घटना में मौत पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हे श्रद्धान्जलि अर्पित किया गया. साथ ही दो मिनट का मौन रह कर दिवंगत की आत्मिक शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस मौके पर शिवशंकर यादव, रामअशीष खरवार, लालता चौहान, नईम खां, गया प्रसाद, जियाउहसन, सुरेश यादव, ईश्वर दत्त राय, रमाकान्त तिवारी आदि मौजूद रहे.