कम्प्यूटर खराब, कर्मचारियों का टोटा, आखिर सिकंदरपुर पोस्ट आफिस भुगतान कैसे करे

सिकंदरपुर/पन्दह (बलिया)। बचत ब्रांच डाकघर सिकंदरपुर का विगत 9 फरवरी से ही कंप्यूटर खराब होने के कारण खाताधारकों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. लगन का दिन होते हुए भी ग्राहकों को पैसा नहीं मिल पा रहा है. जिससे उनमें भारी नाराजगी है.

पहले तो यहां कर्मचारियों का भी अभाव है. पिछले मार्च से ही मनियर से डाक सहायक सतीश चंद्र का तबादला सिकंदरपुर बचत ब्रांच पर किया गया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी वह नहीं आए, तब तक यहां बचत ब्रांच पर ही एक तैनात कर्मचारी को दूसरी जगह भेज दिया गया. लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल कंप्यूटर व कर्मचारी बुलाने की मांग किया है. अन्यथा तालाबंदी करने का निर्णय लिया है.

9 फरवरी को ही कंप्यूटर बनने के लिए बलिया भेज दिया गया, लेकिन अभी तक बन कर नहीं आया है, जैसे ही बन कर आएगा ग्राहकों को भुगतान किया जाने लगेगा – बब्बन प्रसाद, पोस्टमास्टर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’