भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के आरोपी हत्थे चढ़े

गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र दूबे की गिनती काफी सख्‍त अधिकारियों में होती है. इससे पहले भी दूबे की गाजीपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनाती की गई थी. उस समय के उनके कार्यकाल को जनपद आज भी याद करता है.

रविवार को दूबे के कार्यभार ग्रहण करते ही जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एक्‍शन मोड में आ गये. इसी क्रम में एसओजी व करंडा पुलिस ने सीओं सिटी उदयराज सिंह के निर्देशन पर चोचकपुर बाजार में भाजपा नेता व कपड़ा व्‍यापारी रामजी सेठ के दुकान पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने वाले दो हजार के इनामियां बदमाश मंटू उर्फ गोवर्धन यादव निवासी मठकन्‍ना, 2500 के इनामिया बदमाश सिक्‍की उर्फ दीनानाथ पुत्र श्‍याम लाल निवासी चोचकपुर थाना करंडा को एक पिस्‍टल, पांच देशी तमंचा, एक दर्जन कारतूस, दस हजार नकद व पल्‍सर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उत्‍साहवर्धन के लिए पांच हजार नकद धनराशि के इनाम देने की घोषण किया है. टीम में सर्विलांस प्रभारी शिवानंद मिश्रा, करंडा थानाध्‍यक्ष त्रिवेणी लाल सिंह, उप निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, अमित मिश्रा, वासुदेव मिश्रा, नरेंद्र बहादूर सिंह, संजय प्रसाद, विकास श्रीवास्‍तव, मकसूदन मिश्रा, चंदन सरोज आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’