


गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि निष्पक्ष भयमुक्त और पारदर्शी विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है.
https://www.facebook.com/Up.police.nic/posts/1904338826508735

चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे. निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुसार पुलिस अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करेंगी. उन्होने बताया कि प्रत्येक नागरिक को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. पिछले 10 चुनावों में हुए आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा करके अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी. किसी भी दशा में चुनाव के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेंगा, जो भी चुनाव महायज्ञ में बाधा डालेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.