![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
वाराणसी। शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र से चंद्रशेखर फाउंडेशन के प्रत्याशी रूप में प्रमुख समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अशोक सिंह का चयन किया गया है.
डॉ अशोक सिंह सिंह मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर वाराणसी के प्रबन्ध/निदेशक है. डॉ. अशोक सिंह का नामांकन कल दिनांक 13.2.2017 दिन सोमवार को होगा. नामांकन जलूस सुबह 10 बजे सिंह मेडिकल मलदहिया वाराणसी से चलेगा. यह सूचना हिमांशु सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवन्धक/सचिव चंद्रशेखर फाउंडेशन के द्वारा दी गयी है.