इलाहाबाद। बीजेपी नेता सुरेंद्र चौधरी का दावा – पार्टी ने उन्हें इस सीट से उम्मीदवार घोषित करते हुए कल नामांकन करने को कहा है. सुरेंद्र चौधरी के इस दावे के बाद सोरांव में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. सुरेंद्र कल बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे.
हालांकि पार्टी ने आज अभी तक कोई आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है. अपना दल इस सीट से पहले ही जमुना सरोज को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अपना दल प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि उनके प्रत्याशी जमुना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़ कल नामांकन करेंगे. उनके मुताबिक़ यह सीट गठबंधन के तहत अपना दल को ही मिली है.