देश की जनता को ठगा है भाजपा सरकार ने : भाकपा (माले)

सिकंदरपुर (बलिया)। परिवर्तन व विकास के नाम पर भाजपा की सरकार ने पूरे देश की जनता को ठगने का काम किया है. झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा की सरकार देश में विकास का कोई काम नहीं कर रही है. उक्त बातें भाकपा माले के बिहार विधानसभा सदस्य दामा प्रसाद ने शनिवार को बस स्टेशन चौराहे के पास आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

उन्होंने कहा कि परिवर्तन और विकास का नारा देने वाली भाजपा ने  देश में गरीबों का केवल उपयोग करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महंगाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण का नारा देने वाले केंद्र सरकार ने केवल देश के लोगों को सपने दिखाने का काम किया है. नोटबंदी कर गरीबों को धोखा दिया. आज देश में कई लोग नोटबंदी के चलते मौत के मुंह में समा गए. सम्मेलन को केंद्रीय कमेटी के सदस्य मोहम्मद सलीम, विधान सभा प्रत्याशी श्रीराम चौधरी, बसंत कुमार सिंह, सुरेश चैहान, लक्ष्मण, जितेंद्र पासवान, रेखा पासवान, सिमरिया राजभर, सहित आदि ने भी संबोधित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’