मौनी अमावस्या पर लगाई आस्था की डुबकी                  

शाम 4 बजे तक 1.40 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और संगम में किया स्नान

संगम तट से आलोक श्रीवास्तव

इलाहाबाद में मौनी अमावस्या पर शुक्रवार ( 27 जनवरी ) को देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने गंगा, यमुना और संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया. स्नान सुबह के 4 बजे से शुरू हो गया था. प्रशासन का दावा है कि शाम 4 बजे तक 1.40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे. अब भी नहान का सिलसिला जारी है.

सभी तसवीरें – आलोक श्रीवास्तव

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

भीड़ का आलम यह था कि सड़कों पर सिर्फ सिर, सिर पर लिए मोटरी या कंधे पर लिए बच्चे ही दिख रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और कड़ी होने के कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही थी. आस्था इतनी प्रबल थी कि लोग बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से पैदल ही चले आ रहे थे. दोनों स्थानों से संगम की दूरी औसतन 7 किलोमीटर है. नहाने के बाद भक्तजन पूजा पाठ में जुट जा रहे थे. धार्मिक कर्मकांड के लिए पंडों ने भी अपना पंडाल सजा लिया था. इन पंडों ने गाय और बछिया भी बांध रखा था, जिसे छूकर भक्त भवसागर पार कर जाएं. देश के विभन्न क्षेत्रों से आए वाहनों की पार्किंग के लिए भी प्रशासन ने व्यवस्था की है.  माघ मेले में खोए 8.5 हजार महिला,पुरूष भटके शिविर में पहुंचे,भूले भटके शिविर ने 40 बच्चे को भी अपनों से मिलाया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE