सर चढ़ बोला योग का जादू

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। योग शरीर, मन और प्राण को ठीक करता है. योग गुरुओं का मानना है कि योग में नेगेटिव ऊर्जा को पॉजिटिव में बदलने की ताकत है. भारत में योग की प्राचीन परंपरा रही है और अब दुनिया भर में योग खूब लोकप्रिय हो चला है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को बलिया में सुबह गजब का नजारा देखने को मिला. वीर लोरिक स्टेडियम, जूनियर हाईस्कूल रानीगंज, जिला कारागार, टाउन हॉल, बांसडीह तहसील के  विकास खंड परिसर, बिल्थरा रोड तहसील के रामलीला मैदान, सिरसा तहसील के श्रीनाथ बाबा मठ परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया.
योग से मुक्ति मिलेगी रोग से
इन शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों ने योग किया. इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि नगर के रामपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में योग शिविर में मोहल्ला वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इन शिविरों का आयोजन योग को बढ़ावा देने के लिए किया गया. पातंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं योग प्रशिक्षक ह्दयानंद ने बताया कि योग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में एक माह से नागर जी सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे योग शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. इस मौके पर बृजेश कुमार पांडेय, बृजेश पांडेय, कृष्णकांत पाठक, शशिकांत तिवारी, बजरंग प्रताप सिंह, अरुण मणि मौजूद रहे.