गाजीपुर। जनपद के ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट के पास रविवार को आनन्द विहार से बलिया लौटते समय भृगु एक्सप्रेस का ब्रेक अचानक जाम हो गया.
बड़ी मशक्कत के बाद चालक ने ट्रेन को किसी तरह आगे बढ़ा कर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया. शाम 6 बजे से ट्रेन ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. सभी यात्री परेशान हैं. स्टेशन मास्टर अभय ने इसकी सूचना फौरन उच्चाधिकारियों को दे दी. सभी यात्रियों को सारनाथ एक्सप्रेस से बलिया भेजा जाएगा.