रसड़ा (बलिया)। रामलीला मैदान में पेड़ की डाल गिरने से रविवार की दोपहर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, वहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
रविवार की दोपहर एक युवक पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहा था, तभी उधर से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों पर पेड़ की डाल गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार मऊ जनपद के मधुबन थाना के परसिया दुबारी निवासी अजय कुमार (22) एवं कोतवाली क्षेत्र के जाम निवासी कुंदन (20) घायल हो गये. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. इनमें अजय कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. उधर, बाइक पर डाल गिरते देख पेड़ काट रमहा युवक भाग निकला.