बैठक कर व्यापारियों के उत्पीड़न पर आक्रोश जताया

बिल्थरारोड (बलिया)। व्यापरियों के उत्पीड़न के विरोध में श्रीचन्द गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार की शाम को नगर के मधुबन मार्ग स्थित उनके आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में संगठन के मजबूती पर बल दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्रीचन्द गुप्ता ने कहा कि आज बदलते हुए परिवेश में व्यापरियों को दुकान के लाइसेंस, आयकर,  वैट, जीएसटी आदि को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक शोषण किया जा रहा है. इसके लिए सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा. साथ ही बैठक में संगठन का नाम टाउन ट्रेड एसोसिएशन रखा गया. जिसका कार्यकारी अध्यक्ष सभासद पुनीत कुमार गुप्त को व मंत्री श्रीचन्द गुप्ता को मनोनीत किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से राजकिशोर गुप्ता, कामाख्या वर्मा, दीपक गुप्ता, प्रेमप्रकाश शर्मा, आलम, राहुल जायसवाल, वेदप्रकाश गुप्त, आरफिंन अहमद आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE