सादात तिराहे के पास डीसीएम में लदी 750 पेटी देशी शराब बरामद

सैदपुर (गाजीपुर)। रविवार की शाम करीब तीन बजे सादात तिराहे पास डीसीएम ट्रक में लदी 750 पेटी देशी शराब बरामद हुई. पेटियों में कुल 33 हजार 750 शीशी पैक थी. उसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है. ट्रक का मालिक राजनारायन यादव निवासी दौपुर थाना नंदगंज को मौके पर गिरफ्तार किया गया. बरामदगी के वक्त वही ट्रक चला रहा था.

कोतवाल एके त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के वक्त शक होने पर ट्रक को रोका गया. चालक ने पुलिस को कागजात दिखाए. उसके मुताबिक शराब नंदगंज डिस्ट्रलरी से मुगलसराय भेजनी थी. उसे डिस्ट्रलरी से शराब की निकासी की तारीख 12 जबकि गंतव्य तक पहुंचाने की तारीख 13 जनवरी अंकित थी. हालांकि चालक ने बताया कि शराब की डिस्ट्रलरी से निकासी के बाद नसीरपुर के पास ट्रक का इंजन अचानक सीज हो गया था. उसे दुरुस्त कराने में वक्त लगा. एसडीएम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा मामला संदेहास्पद है. लिहाजा शराब जब्त कर ली गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’