

गाजीपुर। एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को आते दिखायी दिए. जो पुलिस को देख मोटर साइकिल से उतरकर भागना चाहे, किन्तु मौजूद पुलिस बल द्वारा घिरा देख जान से मारने के नीयत से फायरिंग कर दिए. इसके बावजूद पुलिस ने दो व्यक्तियों को मय नजायज असलहा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया तथा उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा.
गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम चांद बाबू उर्फ जान मुहम्मद पुत्र सलीकुज्जमा निवासी रानी चौक सैदपुर, सोनू उर्फ सुनील गुप्ता पुत्र नरायण प्रसाद गुप्ता निवासी गोराबाजार कोतवाली सदर बताया. गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ सुनील गुप्ता ने बताया कि राजेन्द्र राजभर उर्फ पंडित जो नोनहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, का थाना मुहम्मदाबाद के रामू मल्लाह से पैसे की लेन—देन को लेकर विवाद है. उसी विवाद को लेकर हम व चांद बाबू राजेन्द्र राजभर के साथ रामू मल्लाह की हत्या करने जा रहे थे, किन्तु वे पकड़ लिए गए व राजेन्द्र भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार आरोपी चांद बाबू ने पुलिस को बताया कि अब तक उसके द्वारा दिल्ली, बिहार, उप्र समेत कई राज्यों में हत्या व लूट जैसे कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
वह कभी भी पुलिस के पकड़ में नहीं आया. पांच वर्षों तक कुवैत में भी रहा है, जिसके दौरान आपराधिक कृत्य में दो माह कुवैत के जेल में रहा. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अदद पिस्टल देशी नौ एमएम, तीन अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस नौ एमएम, एक अदद तमंचा बारह बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बारह बोर बरामद हुआ है. गिरफ्तार करने वाली टीम में राजीव रंजन, शिवानन्द मिश्रा, दुर्गेश्वर मिश्रा, शिवकुमार यादव, विनय सिंह, श्रीप्रकाश शुक्ला, अमित मिश्रा, पवन यादव, महेश सिंह, रामप्रताप सिंह, भाईलाल सोनकर, जितेन्द्र यादव, दिनेश यादव, धनंजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, सुधीर राय, सदानन्द यादव, मनोज कुमार, रामकुमार, मनोज कुमार यादव आदि थे. पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी (नगर) के कुशल नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम 12 जनवरी को अपराधियों के तलाश में भ्रमणशील थी. कोतवाली नोनहरा बार्डर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स वाहन चेकिंग करते हुए मिले. जहां अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत होने लगी कि कुछ ही समय बाद मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गाजीपुर शहर की तरफ से तीन व्यक्ति एक मोटर साईकिल से मुहम्मदाबाद की तरफ जाने वाले हैं। जिनके पास अवैध असलहा भी है तथा किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने वाले हैं.