करीमुद्दीन पुर के पास सवा दो लाख नगदी बरामद

गाजीपुर। जनपद में पुलिस इस समय चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर बिल्कुल कमर कस कर सडक पर उतर चुकी है. बृहस्पतिवार को  करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र, एसआई अशोक कुमार गुप्ता, एसआई उमेश चन्द्र बिश्वकर्मा, एसआई अमरेन्द्र यादव, कान्सटेबिल बशिष्ठ नरायण श्रीवास्तव, राजेश कुमार एवं बिजय कुमार सड़क पर मुस्तैदी से वाहन चेक कर रहे थे.

उसी समय राजापुर के पास वैगनार यूपी 61 एम 2490 गाड़ी को चेक करने पर दिनेश कुमार राय पुत्र रामकृपाल राय निवासी करीमुद्दीन पुर एवम पीयूष कुमार राय पुत्र सुरेन्द्र नाथ राय निवासी करीमुद्दीन पुर के पास से दो लाख सत्ताइस हजार पांच सौ तीस रुपये नकद बरामद किया गया. थानाध्यक्ष करीमुद्दीन पुर बालमुकुन्द मिश्र के द्वारा इस बारे में अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

उत्तम पुर पेट्रोल पम्प के पास चुनाव प्रचार सामग्री लदी जायलो पकड़ी गई

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र के उत्तम पुर पेट्रोल पम्प के पास बृहस्पतिवार को वाहन चेक के दौरान एसआई अशोक कुमार गुप्ता एवं कान्सटेबिल शिव बाबू मिश्र के द्वारा मुहम्मदाबाद से चितबडागांव की तरफ जा रही जायलो गाडी यूपी 65 बी एस 1515 को रोक कर चेक किया गया. गाड़ी में चुनाव प्रचार सामग्री पाए जाने पर उस वाहन को सीज किया गया.

कबीर पुर के पास हूटर लगी मारुति वैन सीज

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीन पुर में गुरुवार को कबीर पुर के पास एसआई अमरेन्द्र यादव एवं कान्सटेबिल संजय सिंह वाहन जांच कर रहे थे. जांच के दौरान मारूती वैन यूपी 66 आर 7366 जिसमें हूटर लगा था. उसे सीज किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’