हथियार समेत एक तो शांति भंग में दूसरा गिरफ्तार

गाज़ीपुर। गहमर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा.

जानकारी के अनुसार एसआई धीरज निगम बिहार बॉर्डर स्थित कर्मनाशा देवल बार्डर पर वाहन एवं संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दरम्यान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने जब दौड़ा कर पकड़ा तो उसके पास से एक अदद देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. उक्त व्यक्ति की पहचान सुमेर चौधरी पुत्र स्व बिगन चौधरी निवासी देवल थाना गहमर के रूप में हुई. पुलिस ने उक्त युवक का चालान कर दिया. वहीं मार पीट के आरोप में जमील पुत्र पप्पू निवासी बसुका का 151 के तहत चालान किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’