रसड़ा (बलिया)| नगर के मिशन रोड स्थित राधेश्याम के आवास पर मंगलवार की रात्रि में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में चार्टड एकाउंटेट अभिषेक अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी से सम्बंधित बातों की जानकारी आदान प्रदान किया.
उन्होंने कहा की रजिस्ट्रेशन के लिये आखरी तारीख 5 जनवरी है. कहा कि नेट धीमा चलने जैसी कुछ कमियों के चलते तिथि आगे बढ़ने की संभावना है. पांच लाख के ऊपर सालाना कारोबार करने वाले व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य बताया. कहा कि व्यापारी वर्ग अपने कागज़ पत्र तथा रसीद एवं बही खाते रखेंगे तो भविष्य में किसी प्रकार का कठिनाइयों का सामना नहीं उठाना पडेगा. इस मौके पर सत्य नरायन प्रसाद, कार्तिक प्रसाद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अमित गुप्ता, आशीष अग्रवाल आदि ने अपनी समस्याओ को रखा. संचालन श्याम कृष्ण गोयल ने किया. आभार सुरेश चन्द ने किया.