बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक मंजू सिंह के नेतृत्व में बांसडीह रोड थाने का घेराव किया. इस मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, देवेंद्र यादव, सुनील कुमार सिंह, पिंटू सिंह, वशिष्ठ दत्त पांडेय आदि ने संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी.