आलू के खेत से लौटे किसान ने ठंड से दम तोड़ा

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डुमरिया में बुधवार के सुबह आलू  के खेत से दवा का छिड़काव कर दोपहर के करीब घर लौटे एक 45 वर्षीय किसान ने ठण्ड से दम तोड़ दिया. इस खबर के मिलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उक्त किसान  के भतीजे की तहरीर पर सहतवार पुलिस ने आवश्यक  कार्रवाई के लिए लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक डुमरिया निवासी ददन वर्मा (45) पुत्र स्व. राम नरेश वर्मा बुधवार के सुबह अपने आलू के फ़सल को ठण्ड से बचाने के लिए खेत में दवा का छिड़काव करने गया था. 12 बजे के क़रीब जब वह खेत से लौटकर घर आया तो ठण्ड से काप रहा था. घर वाले उसके शरीर में गर्मी पैदा करने के लिए आग जलाए, तब तक ददन की हालत और बिगड़ गयी. घर वाले इलाज के लिए सहतवार पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सहतवार पुलिस ने  उसके भतीजे विनोद कुमार वर्मा की तहरीर पर शव  को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’