

बांसडीह (बलिया)। अखिल भारतीय राजभर संगठन बांसडीह इकाई की एक बैठक स्थानीय डाक बंगला पर प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द लाल राजभर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी को राजभर व भर को अनुसूचित जाति में शामिल करने पर बधाई दी.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय लिया गया है. राजभर समाज सपा के साथ ही रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि राजभर समाज सपा का ऋणी है. बैठक में प्रधान द्वय विनय राजभर, राजेश राजभर मनोज राजभर, अनिल राजभर, फागु राजभर, अरविन्द राजभर, लालजी राजभर, बलकरण राजभर, बिनोद, राम लछन राजभर, रामजीत राजभर, धर्मेंद्र राजभर आदि रहे. संचालन प्रधान श्यामबिहारी राजभर ने किया.
