‘आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करो’ रैली कल

बलिया। दिन शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, इंडियन पीपुल्स सर्विसेज, आल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक कम्पनी बाग में अरविन्द गोंडवाना की अध्यक्षता व सूचित गोड़ के संचालन में की गयी.

बैठक को सम्बोधित करते हुए अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कम्काप मुख्य लक्ष्य देश में आर्थिक गणतंत्र  की स्थापना कराना ही है. आन्दोलन के अगले क्रम में 25 दिसम्बर  रविवार को समय 11 बजे से राबर्टसगंज (सोनभद्र) स्थित नवीन सब्जी मण्डी  मैदान  में आर्थिक  गणतंत्र की स्थापना करो महारैली  का आयोजन  दुद्धी के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, आदिवासी अधिकार मंच के विजय सिंह गोड़ की अध्यक्षता में आयोजित  किया गया है. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव गोपाल खरवार, दादा अलगू गोड़, रामचन्द्र आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’