Ballia News: सपा सांसद रमाशंकर राजभर का तीखा वार, बोले ‘दूसरे पलटू राम बने ओमप्रकाश राजभर’

Ballia News: सपा सांसद रमाशंकर राजभर का तीखा वार, बोले ‘दूसरे पलटू राम बने ओमप्रकाश राजभर’
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

रविशंकर पांडेय, बांसडीह, बलिया

बांसडीह,बलिया. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर तीखा वार करते हुए सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि “ओमप्रकाश राजभर अब ‘दूसरे पलटू राम’ बन चुके हैं, जो हर सुबह और शाम अपना पक्ष बदलते रहते हैं।”

रमाशंकर राजभर ने कहा कि “ओमप्रकाश राजभर रात में अखिलेश यादव से माफी मांगते हैं और दिन में भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं। ऐसे लोग विचारधारा नहीं, सत्ता की सीढ़ी खोजते हैं।”

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

समाजवादी पार्टी सांसद रमाशंकर राजभर ‘विद्यार्थी’ शुक्रवार को बांसडीह पहुंचे थे और इस दौरान देर शाम पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब ओमप्रकाश राजभर की “हद तय” कर दी है, और उन्हें अब सिर्फ दिखावे भर के लिए रखा गया है। सांसद ने कहा कि कुछ नेता “परजीवी राजनीति” कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो अपने बूते चुनाव नहीं जीत सकते, वे दूसरों के कंधों पर चढ़कर सत्ता की तलाश कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में इंडिया गठबंधन को भारी समर्थन मिलेगा, क्योंकि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त है।

सांसद ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जनता की चिंता से पूरी तरह बेखबर है। प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। बिना पैसे के थाने और तहसील में कोई काम नहीं होता। जनता के सरोकारों से सरकार और प्रशासन दोनों ने मुंह मोड़ लिया है।”

कटान पीड़ित किसानों को नहीं मिल रही राहत, फिर कैसे वसूलेंगे ऋण?

सरयू नदी कटान का मुद्दा उठाते हुए सांसद ने कहा कि किसानों की जमीन नदी में बह गई, परंतु सरकार ने उन्हें मुआवजा या किसान सम्मान निधि नहीं दी। उन्होंने कहा, “जब किसान को राहत नहीं मिल रही तो सरकार को उससे ऋण वसूलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।” उन्होंने कहा कि वे यह मुद्दा संसद और प्रमुख सचिव दोनों के समक्ष रख चुके हैं।

सांसद रमाशंकर राजभर ने मीडिया पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। कहा, “अखबारों के लोग यदि सरकार के खिलाफ लिखते हैं तो उनकी हत्या तक कर दी जाती है।” उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होती है, लेकिन वे जनता के सवालों से पीछे नहीं हटेंगे।

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.