सिकंदरपुर नरकंकाल केस: भाटी गांव में पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल

RAMASHANKAR RAJBHAR AT NAVEEN HOME

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

संतोष कुमार शर्मा, सिकंदरपुर,बलिया

सिकन्दरपुर, बलिया. सलेमपुर से समाजवादी पार्टी सांसद रमाशंकर राजभर की अगुवाई में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिवंगत नवीन कुमार के घर भाटी गांव पहुंचा. सपा नेताओं से मिलते हुए बेटे को खो चुके परिजन फफक पड़े। पिता राम रतन, मां राजकुमारी और बहन ममता को बिलखते देख मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं।

साजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और कानूनी मदद के अलावा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान मृतक के पिता ने बिलखते हुए आपबीती सुनाई। कहा कि गुमशुदगी की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। एक हफ्ता बीतने के बाद किसी तरह गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई, जबकि उनके द्वारा बार बार अनहोनी की आशंका जताया जाता रहा।

सांसद रमाशंकर राजभर ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि बीते छह माह में दर्जनों ऐसी घटनाएं हो गई हैं, जिसमें पुलिस की नाकामी सामने आई है। बताते चलें कि भाटी गांव के नवीन कुमार को उसका कारोबारी दोस्त ही बाइक पर साथ ले गया था और हत्या करके शव छिपा दिया था।

नवीन के परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी तो गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख ली गई थी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने नवीन को तलाशने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लापता होने के 34 दिन बाद नवीन का कंकाल और कपड़े मिले तो नवीन के पिता फिर पुलिस के पास पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तो मंगलवार 13 अगस्त को आरोपी बृजेश राय पकड़ा गया था और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया था।

परिजनों का कहना था कि अगर पुलिस ने नवीन को तलाशने की कार्रवाई तेजी से की होती तो नवीन की जान बच सकती थी। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। अब स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पीड़ित परिवार से मिलने आए सपा प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को कानूनी मदद के अलावा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पूर्व मंत्री/मोहम्मदाबाद गोहना के विधायक राजेंद्र कुमार राम, जिलाध्यक्ष/विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जियाउद्दीन रिजवी और सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने भी उक्त मामले में पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार बताया। इस मौके पर रामजी यादव, कृष्णा यादव, आदित्य गर्ग, गुरुजलाल राजभर, विनोद वर्मा, अतुलेश यादव, बब्लू सिंह, देवानंद गौतम आदि रहे।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’