गाजीपुर। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन के निर्देश पर गुरुवार की रात क्राइम ब्रांच व रेवतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन असलहा तस्करों को धर दबोचा.
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कुबाखास गांव निवासी जितेंद्र यादव एवं डडवल गांव निवासी बृजेश यादव तथा अजीत यादव बिहार से अवैध असलहा लाकर गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी आस-पास के जिलों में बेचते थे. इनके पास से एक मोटर साइकिल, एक पिस्टल व तीन कट्टा बरामद किया गया. इनको पकड़ने वाली टीम में रेवतीपुर थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह, क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी, अमित कुमार मिश्रा, सुधीर राय, रामप्रताप सिंह, विनीत दूबे, भाईलाल सोनकर, धनंजय सिंह, अजय कुमार जायसवाल, दिनेश कुमार, संजय प्रसाद, आशीष गुप्ता, राकेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे.