पीएचसी पर लाश लेकर पहुंचीं दर्जन भर महिलाएं-पुरुष

बैरिया (बलिया)।क्षेत्र के पीएचसी मुरलीछपरा पर सोमवार को लाश लेकर दर्जनों की संख्या में पुरुष व महिलाएं पहुंची. ये लोग पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाकर  चिकित्सा प्रभारी मुरली छपरा के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए. डिप्टी सीएमओ एनके सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

क्षेत्र के पीएचसी मुरली छपरा पर रविवार के सुबह भगवानपुर निवासी रेनू देवी (22) पत्नी रमेश मल्लाह को प्रसव के लिए आशा ललिता देवी और जेठानी (रेनू की) सुरेमन देवी ने भर्ती करवाया था. दिन भर रखने के बाद शाम को करीब छः बजे एएनएम द्वारा हालात ख़राब हो जाने के बाद जबाब दे दिया गया. परिजन उसे लेकर सोनबरसा सीएचसी पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं रहने से तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. वहां जाने के दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई, तो रात को घर वापसी हुई. सोमवार के सुबह लाश लेकर दर्जनों महिला व पुरुष पीएचसी पर पहुंचे और एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हो हल्ला शुरू कर दिए. देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठी हो गई.

इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी बलिया से टेलीफोन पर बात की और दोषी एएनएम को सस्पेंड करने की मांग की. पुलिस भी मौके पर पहुंची. सुरेन्द्र सिंह ने डिप्टी सीएमओ से बात की और पत्रकारों के सामने सार्वजनिक रूप से कहा कि यदि दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वे एक सप्ताह बाद यानि अगले सोमवार को अनशन पर यहीं बैठेंगे. डिप्टी सीएमओ डॉ. एनके सिंह ने कहा कि जांचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.