शवयात्रा निकाल जमकर की नारेबाजी

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के सदस्य कर्मचारियों ने सोमवार को सिंचाई विभाग से वित्तमंत्री अरूण जेटली के पुतले का शवयात्रा निकाला. शवयात्रा विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने पुतला फूंककर शवदाह किया.
पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाऩे की चेतावनी
कर्मचारियों की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि केन्द्रीय नेताओं के हड़ताल वापसी के बाद भी उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ पूरे प्रदेश में मांगों के लिए आंदोलन चलायेगा. इस अवसर पर संत सिंह, चौधरी आनंद, ददन भारती, रंजय यादव, दयाशंकर, नीरज राय, शशिकांत सिंह, सुशील कुमार, अर्जुन प्रसाद, सुनील कुमार, रेनू शर्मा, विमला भारती, जीयन यादव, रामप्रकाश श्रीवास्तव, विष्णुदेव सिंह, ओमप्रकाश गुप्त, संजय चौहान, नंदलाल भारती, राकेश यादव, बब्बन प्रसाद, विजेन्द्र यादव, रामप्रवेश यादव, रामदयाल, संजय यादव, मृत्युंजय सिंह, रामप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक प्रसाद, तुषार सिंह, उमाशंकर रावत, संजीव सिंह, मनोजन मौर्य, नीरज सिंह, रामअशीष वर्मा, रिजवान अहमद, हामिद अंसारी, मुकेश सिंह, जुनेद अहमद, राणा अभिषेक, विनोद कुमार, संजय, हरिन्द्र रावत आदि मौजूद रहे. संचालन राजेश कुमार रावत ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE