


रसड़ा (बलिया) | रसड़ा नगरा मार्ग पर सिंगही चट्टी पर शनिवार की रात 10 बजे ट्रैक्टर से गिर कर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बनारस ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
नगरा की ओर से ट्रैक्टर से टेंट का समान लाद कर आ रहा था. ट्रैक्टर पर बैठा नशे में धुत कोतवाली क्षेत्र के अमहर निवासी सुमेर (40) सिंगही चट्टी पर गिर गया. इस हादसे में वह उसी ट्रैक्टर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया गया. वहां से बनारस ले जाते समय सुमेर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक की मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सुमेर टेंट हाउस में मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.
