बांसडीह नगर पंचायत में आरओ प्लांट का उद्घाटन

Bansdih-Thana
बांसडीह नगर पंचायत में आरओ प्लांट का उद्घाटन

बांसडीह, बलिया. जिले की नगर पंचायतों में आपने काम देखा होगा लेकिन बाँसडीह नगर पंचायत में विकास की गति जोरों पर है. मंगलवार को उक्त नगर पंचायत में आर ओ प्लांट का उद्घाटन किया गया.

अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जैसे चुनाव में आशीर्वाद मिला उसी तरह विकास भी दिल से होगा.बुजुर्गों ने आर ओ प्लांट उद्घाटन किया, यह मेरे लिये गर्व की बात है.

जिले में 10 नगर पंचायत, दो नगरपालिका है जिसमें बलिया सदर और रसड़ा नगर पालिका में आते हैं.गौर किया जाय तो कई जगहों पर आर ओ प्लांट पहले से लगें हैं लेकिन वर्तमान में खराब की स्थिति है. वजह रख रखाव कहें या लापरवाही ?मंगलवार को बाँसडीह नगर पंचायत में आर ओ प्लांट उद्घाटन के दौरान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यहां किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी.

वार्ड नं 9 वार्ड नं 11 मुन्ना शर्मा के घर के पास,वार्ड नं 12 में जिदा बाबा के स्थान के पास कुल 3 सोलर युक्त आर ओ प्लांट का उदघाटन हुआ।वही एक आरओ प्लांट का वार्ड नं 3 में शिलान्यास भी किया गया.

बिजली व सौर ऊर्जा से चलेगी मशीन, एक कर्मचारी की रहेगी ड्यूटी – अध्यक्ष
नगर पंचायत बांसडीह अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दिया गया है. गर्मी में शीतल जल मिलेगा. बिजली आपूर्ति अचानक ठप होगा तो सौर्य ऊर्जा से प्लांट चलेगा. कहा कि प्लांट को चलाने के लिए एक कर्मचारी ड्यूटी लगाई जायेगी.

इतना ही नहीं सब कुछ सी सी कैमरा की नजर में रहेगा.आर ओ प्लांट को सुरक्षित रखना है.ऐसे में आस पास के लोगों से भी अपील है कि सब का ध्यान रहे. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हर सम्भव कोशिश है कि आम जन को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है उसका तुरंत समाधान किया जायेगा. आर ओ प्लांट साढ़े बाइस लाख की लागत से बना है.

इस अवसर पर नंदलाल चौधरी, दिलीप सिंह, अमित गुप्ता, हरेराम तिवारी, गजेंद्र पटेल, सूरदास, दरोगा पटेल , जितेंद्रपटेल , शिवप्रसाद, नसरुद्दीन, किशोर,आशिक, बुधई प्रजापति, मुन्ना शर्मा, स्वामी नाथ तुरहा आदि रहे.

  • बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’