जांच में बंद मिले स्कूल, बीएसए ने किया तलब

जांच में बंद मिले स्कूल, बीएसए ने किया तलब

बलिया. खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में बंद मिले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 4 दिसम्बर को तलब किया है. बीएसए ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.

बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह सुनील चौबे के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय नखरा तिवारी 3 नवम्बर को बंद मिला. वहीं, 6 नवम्बर को खंड शिक्षा अधिकारी बेरूआरबारी वीरेन्द्र कुमार की जांच में प्राथमिक विद्यालय पहिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज लोकेश कुमार मिश्र की जांच में प्राथमिक विद्यालय करनी पर ताला लटकता मिला.

इसी तरह 18 नवम्बर को खंड शिक्षा अधिकारी मनियर के निरीक्षण में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सरकंडा और 22 नवम्बर को खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लाल जी की जांच में प्राथमिक विद्यालय कथरिया नम्बर 2 बंद मिला.

बीएसए ने बताया कि विद्यालय बन्द मिलना, वहां कार्यरत सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों/ निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है. यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है.

विद्यालय अवधि में विद्यालय बन्द होने तथा अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में साक्ष्यसहित स्पष्टीकरण के साथ सम्बंधित स्कूल के शिक्षक-कर्मचारियों को 04 दिसम्बर 2023 को अपराह्न 04:00 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/