जे एन सी यू मे दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए हुई वार्ता
राज्यपाल सहित कई माननीयों का होगा आगमन
लगभग 25 हजार छात्र- छात्राओं को दिए जाएंगे प्रमाण पत्र
बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समरोह 26 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे आयोजित होगा. इस सन्दर्भ इस कार्यक्रम का नेतृत्व माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता कर रहे है. इस दीक्षांत समारोह की कार्यप्रणाली की व्यवस्था कुलसचिव एस o एल o पाल के निगरानी में हो रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 (डाॅ0) हरमहेन्द्र सिंह बेदी, पंजाब के प्रसिद्ध हिन्दी लेखक और शिक्षाविद हैं. इनका जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरियां में हुआ. ये वर्तमान में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलाधिपति हैं. ये भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसआर), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के परिषद सदस्य, सीनेट सदस्य, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के कार्यकारी सदस्य, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के हिन्दी सलाहकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और अल्पसंख्यक शिक्षा संबंधी राष्ट्रीय निगरानी समिति, भारत सरकार के सदस्य के रूप में भी सेवाएँ दे रहे हैं.
डाॅ0 बेदी को वर्ष 2017 में सेवी पुरस्कार, वर्ष 2004 में पंजाब सरकार द्वारा शिरोमणि हिन्दी साहित्यकार पुरस्कार और वर्ष 2018 में हिन्दी भाषा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया है.डाॅ0 बेदी को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री का दायित्व निवर्हन कर रहे हैं. आपका जन्म 30 अक्टूबर, 1955 को आगरा में हुआ था. आप एक ओजस्वी वक्ता एवं कर्मठ नेतृत्व प्रदाता हैं.छात्र जीवन से ही आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ कर राष्ट्र की सेवा में रत हो गये.
1989 में बतौर पार्षद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. इसके बाद आप 2012, 2017 एवं 2022 में लगातार विधानसभा सदस्य चुने जाते रहे.इन्हें आगरा का भगीरथ भी कहा जाता है. आगरा में पानी की दिक्कत को दूर करके आज के भगीरथ के रुप में आपने आगरा वासियों को गंगाजल सुलभ कराया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी.
इस अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर के कुल 21,372 विद्यार्थियों, जिनमें 10,445 छात्र एवं 10,927 छात्राएँ हैं तथा स्नातकोत्तर स्तर के कुल के 3,430 विद्यार्थियों, जिनमें 1,010 छात्र एवं 2,420 छात्राएँ हैं, इस प्रकार कुल 24,802 विद्यार्थी, जिनमें 11,455 छात्र एवं 13,347 छात्राएँ सम्मिलित हैं को उपाधियाँ वितरित की जायेंगी.
इस अवसर पर अपनी कक्षा के 38 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1 विद्यार्थी को कुलाधिपति पदक दिया जायेगा, जिनमें 27 छात्रायें एवं 12 छात्र हैं.
इस अवसर मा0 राज्यपाल/कुलाधिपति द्वारा वि0वि0 परिसर में अनुसूचित जनजाति हेतु 100 बेड क्षमता के नवनिर्मित रानी दुर्गावती छात्रावास का लोकार्पण भी किया जायेगा. राज्यपाल/कुलाधिपति द्वारा इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों उपहार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कीट वितरित किया जायेगा. इस अवसर पर उपाधि प्राप्त करने वाले मेरिट सूची के विद्यार्थियों को 23 एवं 24 नवम्बर, 2023 को वि0वि0 परिसर में उतरी एवं पगड़ी वितरित किया जायेगा.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/