

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
नरहीं, बलिया. मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित ‘ जय हिन्द जय सेवा सम्मान समारोह ‘ गोविन्दपुर स्थित एक मैरेज हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें ऐसे युवाओं को सम्मानित किया गया जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी नि: स्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं.
ऐसे तमाम नौजवान जिन्होंने अनेकों बार किसी न किसी जरूरतमंद को अपना ब्लड डोनेट करके उनकी जिंदगी बचाई है, नि: शुल्क पाठशालाओं में निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं, बेसहारा जानवरों की देखभाल और घायल होने की स्थिति में उनके उपचार की सही व्यवस्था कराने जैसी अमूल्य सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, ऐसे लोगों को मंगलवार देर शाम को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अजीत कुमार राय , विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर यादव रहे .
सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों में जावेद सिद्दीकी प्रयागराज, ग्राम प्रधान उजियार शोएब अंसारी, टीम रक्षक के सदस्यों में रोहित रंजन गुप्ता, पियूष सिंह , अभिषेक गोंड , अभिषेक अभी , अक्षय मिश्रा, राजू राजभर , जगमोहन सिंह गोलू , सूर्यदेव सूरज , संजीव गिरी ,राहुल राय , हरिओम नारायण , सिद्धार्थ राय हैप्पी, आदित्य केशरी , आकाश जायसवाल , अविनाश पांडे , शिवम केशरी , धनु कुमार , सुनील पासवान, वकार साहब, इस्तिखार रिंकू, आदिल खान , अमजद अली को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर अखलाक, बीरलाल यादव,अविनाश कश्यप शिपू ,विकास खरवार आदि लोग उपस्थित रहे.
-
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/