बगीचे में मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Newborn baby found in the garden, undergoing treatment in the district hospital
बगीचे में मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बलिया. मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहटा चट्टी के समीप नहर किनारे बगीचे में बोरे में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा नवागत शिशु को पीएचसी मनियर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शिशु को चाइल्ड केयर लाइन को सौंप दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा चट्टी के पास नहर किनारे बगीचे में बोरे में नवजात शिशु मिला. एक महिला जिसका नाम पुष्पा देवी है. किसी कार्य से बगीचे की तरफ गयी और बच्चे की रोने की आवाज सुनी. उक्त महिला तत्काल वहां पहुंची और बोरे का मुंह खोला तो देखकर वह सन्न रह गई. उस बोरी में नवजात शिशु जिंदा अवस्था में थी. इस घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई.

इस बीच किसी ने यह सूचना पुलिस को दे दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बच्ची को पुष्पा देवी के देखरेख में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गई. जहां से इलाज करने के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया.

जिला अस्पताल में बच्ची की इलाज चल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर मनियर थाने के प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि लोहटा गांव में नवजात शिशु पाई गई थी. जिसे लिखा पड़ी कर चाइल्ड केयर सेंटर को सौंप दिया गया. उधर लोगों के बीच चर्चा रही कि शायद किसी कलयुगी मां ने अपना पाप छिपाने के लिए ऐसा कृत्य किया है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/