घटना के बाद मृतक का दोस्त फरार, एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
बलिया. सदर कोतवाली के जमुआ निवासी सोनू गोड़ की आत्महत्या मामले में पांच दिन बाद उसकी पत्नी ने एसपी से मिलकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि पिस्टल पर खून नही लगा था. सिर में लगी गोली बाहर निकली तो गाड़ी के अंदर निशाना क्यों नहीं है ? कहा कि पति के साथ उसका एक दोस्त उमेश भी था.
हत्या के बाद से वो फरार है. उसने और प्रेमिका ने मिलकर उसके पति की हत्या की . एसपी को पत्रक देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है. मृतक की पत्नी सुभावती ने शिकायत में आरोप लगया की घटना के दिन भतीजे यश कुमार का जन्मदिन था. यश व मुझे बाजार खरीददारी के लिए सोनू ले गए थे.
उस समय दोस्त उमेश व प्रेमिका भी गाड़ी में थी. उस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के पास दोस्त ने पति से कहा था कि आज भर पूजा कर लो कल से नही कर पाओगे. हमने मजाक में लिया था.
इसके बाद सोनू हमे घर छोड़ कर वापस अपने दोस्त उमेश के साथ गए. केक काटने के लिए बुलाने के लिए फ़ोन किया तो कुछ देर बाद आने को कहा. कुछ समय बाद प्रेमिका ने फोन पर बताया कि सोनू ने बड़ी मठिया के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
दाहिने कनपटी पर गोली मारी तो पिस्टल बाई तरफ कैसे गिरी
हम लोग बड़ी मठिया जाने के लिए घर से कुछ दूरी पर ईट भठ्ठे के पास गाड़ी खड़ी थी. गेट खोला तो सोनू बीच की सीट पर लहूलुहान पड़ा मिला. सिर में गोली लगी थी. पत्नी ने आरोप लगाया कि जिस पिस्टल से गोली चली उस पर खून नही लगा था. जबकि आसपास खून बिखरा हुआ था. सोनू ने दाहिने कनपटी पर गोली मारी तो पिस्टल बाई तरफ कैसे गिरी ? उमेश घटना के बाद से क्यों फरार है
बोले सदर कोतवाल राजीव सिंह
सोनू गोड़ आत्महत्या मामले में जांच चल रही है. गाड़ी में मिली पिस्टल पर मिले फिंगर प्रिंट, मृतक और प्रेमिका के फिंगर प्रिंट जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.