पूर्व विधायक संजय यादव को मिली बलिया भाजपा की कमान
बलिया. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपदों की संगठन प्रमुख की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बलिया जनपद के भाजपा संगठन की कमान सिकंदरपुर क्षेत्र से विधायक रहे संजय यादव को सौंपी है.
उन्होंने गोरखपुर महानगर से राजेश गुप्ता, गोरखपुर जनपद से युधिष्ठिर सिंह, संत कबीर नगर से जगदंबा लाल श्रीवास्तव, बस्ती से विवेकानंद मिश्र, सिद्धार्थनगर से कन्हैया पासवान, महाराजगंज से संजय पांडे, देवरिया से भूपेंद्र सिंह, कुशीनगर से दुर्गेश राय, आजमगढ़ से कृष्ण पाल, लालगंज से सूरज श्रीवास्तव, मऊ से श्रीमती नूपुर अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया है.
बलिया से जिला अध्यक्ष बनने की खबर पाकर जनपद तथा सिकंदरपुर क्षेत्र में जश्न का माहौल है. बधाई देने वालों में देवेंद्र यादव, राजीव मोहन चौधरी, संजय मिश्रा, प्रदीप सिंह, परशुराम सिंह, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, इंटर कॉलेज नगवा के प्रधानाचार्य रवि राय आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं.