चिकित्सा क्षेत्र में तनिक भी लापरवाही क्षम्य नहीं – डॉ. पीके सिंह

बलिया। हम सब एक ऐसे विभाग से जुड़े हैं, जिसका ताल्लुक सीधे जीने मरने से है. हमारी थोड़ी सी लापरवाही मरीज की जान ले सकती है और हमारी कर्तव्य परायणता एवं जागरूकता  जीवन बचा सकता है. उक्त बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वयना का औचक निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य केन्द्र के मातहतों को हिदायत देते हुए कही.

डॉ. सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी. डॉ. राम सुरेश राय को इंगित करते हुए कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो सीधे मेरे संज्ञान में दे, तुरन्त उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य  केन्द्र पर समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे. सीएमओ के साथ डॉ. केडी प्रसाद भी रहे, जिन्होंने टीकाकरण के विषय में पूरी जानकारी ली.पी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE