सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी
किसान गोष्ठी में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के बारे में दी गई जानकारी
बिल्थरारोड (बलिया). उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर की ओर से चलाए जा रहे हैं किसानों के हित में नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी के प्रयोग विधि वितरण लाभ एवं सुविधा तथा सावधानियो आदि विषय पर गुरुवार को स्थानीय विकास खण्ड सीयर में कृषकों की गोष्ठी आयोजित की गई.
अति विशिष्ट अतिथि सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सरकार की ओर से कृषकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग पर प्रकाश डाला.
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने विकास खण्ड की सहकारी समितियों में क्रय विक्रय सहकारी समिति बिल्थरारोड, बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बांसपार बहोरवा तथा मोहम्मद पुर में समिति के नए भवन का निर्माण तथा बी पैक्स ससना बहादुर पुर, भुआरी, चरौवा, टगुनिया, दोथ, इब्राहिम पट्टी, बहुता चक उपाध्याय के भवनों के जीर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत मद से कराने का घोषणा किया.
संगोष्ठी में इफको द्वारा तैयार जैव उर्वरकों पर भी गुण दोष की चर्चा की गई. इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के संचालक सदस्य रूद्र प्रताप यादव, इफको के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गुप्ता, प्रभारी अपर जिला सहकारी अधिकारी शशांक सिंह, क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक तथा समितियों के प्रभारी सचिव मौजूद रहे.