सर्पदंश से 50 वर्षीया आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की इलाज के दौरान मौत

50-year-old Anganwadi worker dies of snakebite during treatment
सर्पदंश से 50 वर्षीया आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की इलाज के दौरान मौत

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गाँव में गुरूवार के शाम दीपक जलाने के लिए घर से निकली 50 वर्षीया महिला को पहले से घात लगाए बैठे संर्प ने डस लिया, जिसके चिल्लाने पर परिजनों एवं गाँव वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कर्ण छपरा निवासी 50 वर्षीया आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीता देवी पत्नी स्व हरिमोहन सिंह गुरुवार की शाम करीब साढ़े छ: बजे प्रतिदिन की भांति घर से दीपक जलाने के लिए निकली. पत्थर के नीचे बैठा सांप ने सीता देवी को डस लिय.| सीता देवी के चिल्लाने पर घरवाले एवं परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के मौत से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’