सपा राज की अराजकता से मुक्ति बसपा ही दिलाएगी – मौर्या

सिकन्दरपुर (बलिया)। बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो प्रदेश को उन्नति की ओर अग्रसर करने के साथ ही प्रदेश अराजकता के माहौल से छुटकारा दिला सकती है. सपा राज में प्रदेश में विकास, धन के लूट खसोट, दलाली व जघन्य अपराध चरम पर है. बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर आजमगढ़ मंडल करुणाकांत मौर्या ने बहेरी चट्टी पर पार्टी के तत्वावधान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया.

कहा कि केंद्र व प्रदेश के सरकारें झूठे वादों के बल पर चल रही है. प्रदेश विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर भाजपा व सपा जनता को तरह-तरह के प्रलोभन से उसे लुभा रही है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी लाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दिया. विधानसभा प्रभारी राज नारायण यादव ने प्रधानमंत्री के नोट बंदी निर्णय की आलोचना की. कहा कि उनके निर्णय का दुष्प्रभाव समाज के निर्धन व मध्यम वर्ग पर ज्यादा पड़ा है. पैसा व सामानों के अभाव में गरीब परिवार फांकाकशी को विवश है. जिला प्रभारी महफूज आलम, जितेंद्र कुमार भारती, ओमप्रकाश भारती, सैयद सुएबुल इस्लाम, रूपचंद राम, सुरेश राम, श्री कृष्ण राम  आदि ने भी विचार रखे. अध्यक्षता राजनारायण व संचालन रणजीत भारतीय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’