नरही थाने पर तैनात उपनिरीक्षक के व्यवहार से व्यथित ग्राम प्रधानों ने एसपी से की शिकायत

live blog news update breaking

नरही थाने पर तैनात उपनिरीक्षक के व्यवहार से व्यथित ग्राम प्रधानों ने एसपी से की शिकायत

नरही, बलिया. नरहीं थाने पर तैनात एक उप निरीक्षक के व्यवहार से व्यथित ग्राम प्रधान संघ लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. प्रधान सलेमपुर विनोद कुमार सिंह ने अपने शिकायाती पत्र में उपनिरीक्षक अंजनी सिंह पर बदतमीजी सहित अभद्रता का आरोप लगाया है जबकि मामला लड़का लड़की के प्रेम प्रपंच से जुड़ा बताया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान पर ही लड़की ने गाली देने व मारने पीटने का तहरीर नरहीं थाने में दिया है.

विकास खण्ड सोहांव के सलेमपुर ग्राम सभा के प्रधान विनोद सिंह ने नरही थाने के उपनिरीक्षक अंजनी सिंह यादव पर आरोप लगाया है कि मुझे फोन करके थाने बुलाया वहां पहुंचने पर उक्त दरोगा ने उनको गाली देते हुए मुकद्दमा दर्ज कर हवालात में डालने की धमकी दी जिससे आहत होकर ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बलिया से किया है.पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रकरण में सीओ सदर को जांच कर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी दी है.

5 दिनों तक कोई कार्यवाही ना होते देख सोहांव ब्लॉक के दर्जनों ग्राम सभाओं के प्रधान अपने अध्यक्ष अमरनाथ सिंह राजू के नेतृत्व में पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बात पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुए .

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पूरे प्रकरण में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. इधर पीड़िता पूनम देवी पत्नी रोहित राजभर ने अपने तहरीर में विनोद सिंह सहित तीन और लोगों पर गाली देने तथा लात घुसों से पिटाई करने का आरोप लगाया है.

नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’