बलिया में सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी लाइब्रेरी

Library will remain open in Ballia from 10:00 am to 10:00 pm
बलिया में सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी लाइब्रेरी
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में डीएम बलिया की योजना

बलिया. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई. इस योजना के प्रतिनिधियों से विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसमें प्रतिनिधियों ने बताया कि एनडीए/सीडीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी फिलहाल करवाया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि एक लाइब्रेरी का निमार्ण करवा रहे हैं जिसमे अलग-अलग परीक्षाओं की किताबें सेक्शन उपलब्ध होगी. उन्होंने इस योजना में ऐसे प्रतिभागियों को शामिल करने का निर्देश दिया जो अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर हो. उन्होंने लाइब्रेरी खोलने का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने का आश्वासन दिया.इस योजना में प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षार्थी शामिल होगे

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’