शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्राओं ने किया विभिन्न योगासन का प्रदर्शन

In Shaheed Mangal Pandey Government Women's College, girl students performed various yogasanas on International Yoga Day.

शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्राओं ने किया विभिन्न योगासन का प्रदर्शन
प्राचार्य बोले, यह ऋषि परंपरा की दी हुई सौगात

दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के निर्देशानुसार बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महिला महाविद्यालय नगवा के प्रांगण में योग दिवस मनाया गया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को प्रातः 6:00 बजे महिला महाविद्यालय की छात्राओं, अभिभावकों, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों द्वारा योगासन किया गया. इसमें प्रमुख रुप से अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, शवासन आदि योग क्रिया आदि योगासन किया गया.
योग के महत्व को बताते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए प्रत्येक मनुष्य को रोजाना 30 मिनट तक योग करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है.अपने जीवन में योग अवश्य अपनाएं .योग जीवन का अनुशासन एवं योग विश्व-कल्याण का एक माध्यम है. योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ होता है . मन की शुद्धि के लिए योग जरूरी है. हजारों वर्षों से योग हमारी दिनचर्या का हिस्सा रहा है. भारत की ऋषि परंपरा का यह उपहार है .ऋषि परंपरा पर हमें गर्व है कि भारत ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया.

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, रेंजर्स प्रभारी एवं कर्मचारी गण तथा एनएसएस रेंजर्स की छात्राएं आदि सैकड़ों मौजूद रहे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’