विक्षिप्त युवती को परिजनों से मिलाया गया

Deranged girl reunited with family

विक्षिप्त युवती को परिजनों से मिलाया गया

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर टिटीही में बुधवार को सुबह एक विक्षिप्त किशोरी उम्र लगभग 11 वर्ष घूमते-घूमते आ गई थी.
ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर बुलाया तथा पुलिस की मदद से उसके परिजनों को सुपुर्द किया. ज्ञात हो कि क्षेत्र के रामपुर टीटीही गांव में बुधवार की सुबह कहीं से घूमते हुए एक किशोरी उम्र लगभग 11 वर्ष गांव में आ गई.

ग्रामीणों ने जब उससे उसका पता जानना चाहा तो वह नही बता रही थी. वह जन्म से गूंगी और विक्षिप्त थी जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी. तब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुन्नी देवी के पास उक्त युवती को ले गए.

ग्राम प्रधान ने डायल 112 को फ़ोन द्वारा सूचना दे कर बुलाया तथा उस विक्षिप्त लड़की को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उसके बाद थाने पहुंची उस लड़की को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने उसके परिजनों से मिलाने के लिए थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने कई जगह पूछताछ की तब पता चला कि यह यह लड़की ग्राम सभा ओझवलिया निवासी स्वर्गीय राजेश ठाकुर की पुत्री अंजली है.

पुलिसकर्मियों ने अंजलि की माता कमलावती देवी एवं भाई सूरज को थाने पर बुलाकर उस विक्षिप्त युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया तथा उचित देखभाल करने की सलाह दी .
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’