


सिकंदरपुर (बलिया)। बलिया सिकन्दरपुर मार्ग पर धरहरा प्राथमिक विद्यालय के समीप पुअरा लदी जुगाड़ गाड़ी धू धू कर जलने लगी. यह वाक्या तब हुआ जब सिकन्दरपुर की तरफ से पुअरा लेकर बलिया की तरफ जा रही जुगाड़ गाड़ी के साइलेंसर की चिंगारी से आग लग गयी. धरहरा विद्यालय के समीप बीच सड़क पर धू धू कर निकल रही आग की लपटें देखकर आस पास के लोगों ने काबू पाने का प्रयास किया. इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गयी और आग बुझाया गया. हालांकि इस बीच सड़क पर जाम की स्थिति रही
