एयरफोर्स के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

एयरफोर्स के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के नवादा (जाम) गांव में गुरूवार की सायं एयर फोर्स जवान चित्रेश सिंह 24 वर्ष पुत्र ब्रजबिहारी सिंह का शव आते ही स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. पांच दिन पूर्व सिकंदराबाद में सड़क दुर्घटना में चित्रेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये थे जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था.

रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित गोरखपुर से आये एयर फोर्स के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर चित्रेश सिंह को अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांलि अर्पित की. शुक्रवार को बक्सर के गंगा तट पर चित्रेश सिंह का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे. चित्रेश सिंह अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे.

अभी इनकी शादी नही हुई थी.  होनहार चित्रेश सिंह एयरफोर्स में भर्ती होने के बाद भी आईएएस की तैयारी में लगा था. आईएएस बनने के बाद ही शादी करने की तमन्ना थी. पिता अधिवक्ता है. छोटी बहन की शादी नही हुई है. माता मीरा देवी एकलौती बहन चित्रिका सिंह को रोते बिलखते देख हर किसी आंखे नम हो गई.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’