मेहनत के बल पर दिनेश ने अपना मुकाम हासिल किया चहुंओर खुशी खुशी

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदेवा निवासी अधिवक्ता पुत्र ने यू पी पी सी एस के परीक्षा में 61 वां रैंक पाकर पुलिस उपाधीक्षक बना. गांव में खुशी का माहौल है. मिठाईयां बांट खुशी का इजहार किया गया.

बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा गांव निवासी व बलिया जजी कचहरी के अधिवक्ता नर्मदेश्वर मिश्र के पुत्र दिनेश कुमार मिश्र ने यू पी पी सी एस के परीक्षा परिणाम में 61 वां रैंक पाया है. उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के लिये चयनित किया गया है .

इसकी सूचना से गांव में खुशी का माहौल है. दरवाजे पर और टोले मुहल्ले में मिठाईयां बांट खुशी का इजहार किया गया. दिनेश के चाचा जे पी मिश्र ने बताया कि दिनेश की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के विद्यालय रघुनाथ जूनियर हाई स्कूल जगदेवा में हुई,

माध्यमिक शिक्षा नागा जी विद्यालय माल्देपुर में हुआ. इंजीनियरिंग उसने हिमाचल प्रदेश से किया और वर्तमान में दूर संचार विभाग के ऑडिट विभाग लखनऊ में कार्यरत थे.

बताया कि 2022 में दिनेश ने यू पी पी सी एस की परीक्षा दिया था जिसका परिणाम अभी आया है जिसमे इनका चयन पुलिस उपाधीक्षक पर हुआ है. बताया कि बचपन से दिनेश पढ़ने में बहुत बढ़िया रहा. पढ़ाई ही उसका सब कुछ था. अपने मेहनत के बल पर ही वह अपना मुकाम हासिल किया है.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’