भगवान शंकर का तिलक उत्सव देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के अड़रा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के निकट मैदान में आयोजित श्री हनुमत महायज्ञ के सातवें दिन शुक्रवार की रात्रि को राम नगरी अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक शक्तिपुत्र महाराज ‘बुलेट बाबा ‘ ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संगीतमय शिव कथा एवं राम कथा का रसपान कराया.

शिव तिलकोत्सव के शुभ अवसर पर भगवान शिव एवं उनके गणों की मनोहारी झांकी निकाली गई. औघड़दानी भगवान शिव के तिलक को देखने के लिए श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ खचाखच उमड पड़ी थी.
महिलाओं ने भगवान शिव को हल्दी, कुमकुम एवम पुष्पमाला अर्पित कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा मंगल गीत गाईं. तत्पश्चात भगवान शिव के तिलकोत्सव का कार्य शुरू हुआ. तिलक में जजमान रत्नेश पांडे बने थे तथा तिलक के पुरोहित बाल संत हरिदास जी महाराज ने अपने वैदिक मंत्रों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिए.उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, जय बजरंगबली, जय भोलेनाथ का नारा लगाते रहे.

भोलेनाथ के तिलकोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा सात बर्तन, वस्त्र, मिष्ठान एवं फल देकर तिलक चढ़ाया गया. इस दौरान कथा वाचक बुलेट बाबा ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिव महापुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा स्कंद पुराण के अलावा कई पुराणों में भोलेनाथ के तिलकोत्सव का प्रसंग वर्णित है.

कहा कि दक्ष प्रजापति ने उस समय कई मित्र राजा – महाराजाओं के साथ कैलाश पर जाकर भगवान शिव का तिलक किया था. उसी के आधार पर इस परंपरा का निर्वहन आज भी पूरे धूमधाम से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि इस पावन महीने में भगवान शिव के तिलकोत्सव की झांकी बड़े धूमधाम से निकाली गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बलदेव जी गुप्ता, अमित दुबे, राजा दुबे, रत्नेश पांडे, रविश सिंह, राजनाथ सिंह, अरुण सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंदन सिंह, नितिन सिंह, मनीष सिंह, कमल किशोर सिंह,महेश वर्मा,गोपाजी खरवार आदि लोग मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE