


हल्दी,बलिया. अवैध शराब के संचय व परिसंचरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस ने वृहस्पतिवार की सुबह 02 अभियुक्तों को टाटा सफारी वाहन से बिहार ले जा रहे अवैध पाँच पेटी शराब तथा दो तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया.
वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह तथा उ०नि० राधेश्याम सरोज अपने हमराहियान के साथ क्षेत्र के मझौवा ढाले पर मौजूद थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली की बलिया की तरफ से एक टाटा सफारी वाहन से कुछ शराब माफिया अंग्रेजी शराब लेकर अवैध शस्त्रों से लैस होकर विक्रय करने हेतु बिहार जा रहे है .सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ मझौवा ढाले के पास NH31 रोड पर बैरियर लगाकर बलिया की तरफ से आने वाले वाहनों की संघन चेकिंग शुरू कर दी.
थोड़ी ही देर में एक टाटा सफारी वाहन वाहन नं० UP 80 CD 6239 को रोक तलाशी ली तो वाहन में 05 पेटी कार्टून के अन्दर प्रत्येक कार्टून में 48 क्वाटर अंग्रेजी शराब 8PM पाऊच कुल 43.2 ली० अबैध शराब मिला.वही वाहन की सघनता से तलाशी लेने पर अभियुक्तगण के पास से 01-01 तमन्चा 315 बोर व 01-01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया.अभियुक्तगण के द्वारा बरामद अवैध शराब व असलहे के सम्बन्ध में कागजात नहीं दिखा सकने पर अभियुक्त गण को मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये हल्दी पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में तथा दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया.

पूछ-ताछ करने पर दोनों ने अपना नाम अनूप सिंह पुत्र स्व० मुन्सी राम सिंह, निवासी नकलोई थाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा तथा विजेन्द्र सिंह पुत्र स्व० महासिंह निवासी विकास नगर काकरोई मार्ग ओपी रोड चौकी 23 सेक्टर, थाना सीटी, जनपद सोनीपत, हरियाणा बताया. अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो लोग मिलकर अवैध शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर उंचे दांमों में बेंचकर आर्थिक लाभ कमाते है .
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का पहले का भी आपराधिक इतिहास रहा है.पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय के लिए चलान कर दिया.गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष,उपनिरीक्षक के साथ हे० का० राकेश पाल,का० हर्षित पाण्डेय,का० अवधेश यादव व का० बीर सिंह यादव ( चालक) रहे.
रिपोर्ट आरके