मानिटरिंग समिति ने किया जनपद के सभी आश्रय गृहों का औचक निरीक्षण

live blog news update breaking

बलिया. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशों के अनुक्रम में मानिटरिंग समिति के अध्यक्ष हुसैन अहमद अंसारी, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 3, बलिया व सदस्यगण नरेन्द्र पाल राणा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय, बलिया, सुश्री शाम्भवी यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलिया एवं विराट मणि त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम बलिया द्वारा जनपद बलिया के समस्त आश्रय गृहों का औचक निरीक्षण आज वृहस्पतिवार को किया गया.

मानिटरिंग समिति द्वारा आश्रय गृह में आवासित बालक एवं बालिकाओं से वार्ता किये.वार्तालाप के दौरान बालक एवं बालिकाओं की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया. निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका गृह निधरिया बलिया में स्वच्छता की स्थिति निर्धारित मानक के अनुरूप नही पायी गयी, इस संबंध में अधीक्षिका मधु सिंह को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं.